देवघर : जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लाये महेंद्र हत्याकांड के आरोपित कोर्ट में पेश, भेजा गया जेल
जानकारी के अनुसार, 12 नवंबर 2023 को बाइक सवार बदमाशों ने देवघर के कुंडा थाना अंतर्गत दुधनियां स्थित कॉस्मेटिक दुकान के समीप महेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. महेंद्र यादव अपने 10 वर्षीय बेटे आयुष के साथ दीपावली पर दीया जला रहे थे.
देवघर के कुंडा थानांतर्गत दुधनियां निवासी महेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या करने के आरोपितों को पुलिस ने शनिवार को सोनारी सेवेंथ हेवेन होटल से गिरफ्तार किया था. उन दोनों आरोपितों गौरव नरौने और रवि शंकर वर्मा 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कुंडा थाने की पुलिस देवघर पहुंची. यहां सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने इन दोनों को देवघर कोर्ट में पेश कराया, जहां से प्राप्त आदेश पर उनलोगों को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल पहुंचा दिया. गिरफ्तार आरोपितों में कालीरखा निवासी गौरव नरौने और रवि शंकर वर्मा शामिल हैं. देवघर पुलिस ने सोनारी थाना की पुलिस की मदद से इन दोनों गिरफ्तार किया था. इसके बाद सोनारी थाना में उन दोनों से पूछताछ की. पूछताछ में युवकों ने महेंद्र यादव की हत्या में संलिप्तता की बात स्वीकार ली. जानकारी के अनुसार, 12 नवंबर 2023 को बाइक सवार बदमाशों ने देवघर के कुंडा थाना अंतर्गत दुधनियां स्थित कॉस्मेटिक दुकान के समीप महेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. महेंद्र यादव अपने 10 वर्षीय बेटे आयुष के साथ दीपावली पर दीया जला रहे थे. उसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मारी. दो बाइक से पहुंचे बदमाशों ने महेंद्र यादव को छह गोली मारी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी नीतू देवी ने कुंडा थाना में कुंडा मोड़ निवासी प्रिंस राउत, गौरव नरौने, रिश्तेदार कृष्णा यादव उर्फ केडी, उसके तीन बेटे रामलखन यादव, संतोष यादव, रंधीर यादव, जयकांत महतो, राजेश यादव, मंजू देवी, मौजी राउत समेत अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
12 जनवरी को सांसद ने बुलायी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
शनिवार को टावर चौक पर यातायात पुलिस के जांच अभियान के दौरान बाइक सवार की चाबी निकाल लेने के बाद हुई आपत्ति के बीच गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने 12 जनवरी को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुलायी है. सांसद डॉ दुबे ने भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के उस गजट को अपने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें में सांसद को जिले के सड़क सुरक्षा समिति का पदेन अध्यक्ष बनाया गया है. सांसद ने पोस्ट में कहा है कि मैं सड़क सुरक्षा समिति का अध्यक्ष हूं. टावर चौक पर मेरे सामने पुलिस की गुंडागर्दी हुई. लड़कों की बाइक की चाबी सुप्रीम कोर्ट के आदेश से डीजीपी भी नहीं ले सकते हैं और उल्टे एफआइआर. सांसद ने डीसी को 12 जनवरी को सड़क सुरक्षा समिति की आवश्यक बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
Also Read: देवघर में हुए महेंद्र यादव हत्याकांड के दो आरोपित सोनारी से गिरफ्तार