एसबीआइ सीएसपी केंद्र से 80 हजार लूट का मामला संदेहास्पद : इंस्पेक्टर
मधुपुर थाना क्षेत्र के बुच्ची रेलवे फाटक के निकट मुख्य मार्ग पर हुई थी घटना
मधुपुर. थाना क्षेत्र के बुच्ची रेलवे फाटक के निकट मुख्य सड़क पर स्थित एसबीआइ के सीएसपी केंद्र से अपराधियों द्वारा एक दिन पूर्व 80 हजार नकद व केंद्र संचालक संतोष मंडल का मोबाइल लूटे जाने की शिकायत पर पुलिस दूसरे दिन भी जांच के लिए गांव पहुंची. शनिवार को इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तामसोय अन्य अधिकारी व जवानों के साथ बुच्ची पहुंचे. केंद्र के आसपास के दुकानदारों व गांववालों से पूछताछ की. हालांकि घटना के बारे में किसी ने जानकारी होने से इंकार किया. वहीं, पीड़ित संतोष कुमार गांव में नहीं थे. निजी काम से दूसरे जगह गये हुआ था. इसके कारण शनिवार को उसका बयान नहीं लिया जा सका. बताया जाता है कि जिस 80 हजार रकम को लूटे जाने की बात बताया जा रहा है, पुलिस की जांच में वह किसी बैंक से निकाले जाने का मामला अभी तक सामने नहीं आ पाया है. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद है. पूरी जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. हालांकि केंद्र संचालक का मोबाइल कहां गया इस संबंध में भी जांच की जा रही है. ————— मधुपुर थाना क्षेत्र के बुच्ची रेलवे फाटक के निकट मुख्य मार्ग पर हुई थी घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है