जिले की विधि व्यवस्था और सुरक्षा को रखें दुरुस्त, असामाजिक तत्वों पर रखें पैनी निगाह : देवघर डीसी
बैठक में देवघर डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जेपीएससी परीक्षा को लेकर बनाये गये सेंटरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहें. छात्र-छात्राएं अलग-अलग सेंटरों में बने परीक्षा केंद्रों में जायेंगे, ऐसे में विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी अलर्ट मोड में रहें.
देवघर : जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर लॉ एंड ऑर्डर को रखें दुरुस्त. सुरक्षा के कड़े इंतजाम हों. साथ ही असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रखें. उक्त निर्देश डीसी विशाल सागर ने गुरुवार को जिले की विधि व्यवस्था की समीक्षा को लेकर आयोजित वर्चुअल बैठक में दिया. वे जिले के सभी अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलायें. अपने-अपने क्षेत्रों में बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी विशेष निगरानी रखें. सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों और असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटें. डीटीओ वाहनों की चेकिंग अभियान जारी रखें ताकि असामाजिक तत्वों का मूवमेंट क्षेत्र में रोका जा सके. इस कार्य के लिए एसडीओ भी क्षेत्र भ्रमण करें.
जेपीएससी परीक्षा के सेंटरों पर रखें कड़ी चौकसी
बैठक में देवघर डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जेपीएससी परीक्षा को लेकर बनाये गये सेंटरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहें. छात्र-छात्राएं अलग-अलग सेंटरों में बने परीक्षा केंद्रों में जायेंगे, ऐसे में विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी अलर्ट मोड में रहें. बैठक में डीपीआरओ, गोपनीय प्रभारी, सभी प्रखंडों के बीडीओ, अंचल के सीओ, थाना प्रभारी, एपीआरओ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी जुड़े थे.
Also Read: देवघर : पांच माह बाद भी छह सीएचसी में चालू नहीं हो सका ब्लड स्टोरेज यूनिट