डीएवी चितरा में मनायी गयी मेजर ध्यानचंद की जयंती
राष्ट्रीय खेल दिवस पर डीएवी पब्लिक स्कूल चितरा में मेजर ध्यानचंद की जयंती मनायी गयी.
प्रतिनिधि, चितरा.
राष्ट्रीय खेल दिवस पर डीएवी पब्लिक स्कूल चितरा में मेजर ध्यानचंद की जयंती मनायी गयी. वरिष्ठ शिक्षक श्री सुशील कुमार ने बच्चों को बताया कि महान हॉकी खिलाड़ी के सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है. ध्यानचंद ने भारत को ओलंपिक में कई स्वर्ण पदक दिलाये. श्री कुमार ने खेल के महत्व पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो हमें स्वस्थ और मजबूत बनाते हैं. रजनीश कुमार सिंह ने ध्यानचंद की जीवनी पर प्रकाश डाला, बताया कि भारत ने उनके नेतृत्व में 1928, 1932 और 1936 के ओलंपिक में स्वर्ण जीते. हिटलर ने उन्हें सेनापति बनने का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. इन्हीं की अगुवाई में अमेरिका को हॉकी में 24-1 से पराजित किया, जिसके बाद से अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हॉकी खेलना छोड़ दिया था. उनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा. सभी शिक्षकों ने उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की जानकारी सहायक मीडिया प्रभारी रोशन रंजन ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है