Deoghar News : बाबा मंदिर में मकर संक्रांति पूजा मंगलवार को, एक माह तक बाबा को लगेगा खिचड़ी व दही का भोग

बाबा मंदिर में मंगलवार को मकर संक्रांति मनाया जायेगा. इस दिन बाबा की सरदारी पूजा में विशेष भोग लगाया जायेगा. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:10 AM
an image

संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर में मंगलवार को मकर संक्रांति मनाया जायेगा. इस दिन बाबा की सरदारी पूजा में विशेष भोग लगाया जायेगा. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में बाबा मंदिर इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित ने बताया कि मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जायेगा. इस दिन से खड़मास का भी समापन हो जायेगा. परंपरा के अनुसार सुबह की दैनिक सरदारी पूजा के दौरान सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा स्वयं बाबा की पूजा करेंगे. इस दौरान बाबा को तिल, तिल का लड्डू आदि का भोग लगाया जायेगा. वहीं भीतरखंड कार्यालय स्थित श्रीयंत्र मंदिर में बाबा को खिचड़ी और दही का भोग लगाया जायेगा. यह भोग पूरे माघ माह में संक्रांति तक लगेगा. वहीं खिचड़ी को श्रृंगारी परिवार की ओर से तैयार किया जायेगा. इसके लिए मंदिर की ओर से सारी तैयारी कर ली गयी है. पंडित जी ने बताया कि बाबा मंदिर में हर मौसम में अलग- अलग भोग लगाने की परंपरा है. अद्रा के समय खीर पुड़ी, सावन में पुड़ी-भुजिया, फागुन में मालपुवा, मकर संक्रांति से एक महीने तक खिचड़ी तथा बैसाख में सत्तू का भोग लगाने की परंपरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version