प्रमुख संवाददाता, देवघरश्रावणी मेला के पहले दिन पहली सोमवारी पर कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवारी पर जलार्पण के लिए रविवार देर रात से कांवरिये कतार में लगे हुए थे. डीसी विशाल सागर और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग देर रात से ही बाबा मंदिर से लेकर पूरे रूटलाइन पर नजर बनाये हुए थे. अहले सुबह जब बाबा मंदिर में जलार्पण शुरू हुआ, तो कांवरियों की कतार बढ़ने लगी. डीसी ने श्रद्धालुओं के जलार्पण को लेकर रूटलाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान बीएड कॉलेज, नेहरू पार्क, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क व बाबा मंदिर आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जलार्पण के लिए बनाये गये निर्धारित रूटलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करायें, ताकि श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित जलार्पण कराया जा सके. मंदिर में एसपी, तो रूटलाइ़न में डीसी कमान संभाले हुए थे. हालांकि डीसी बाबा मंदिर से लेकर पूरे रूट लाइन में पैदल ही घूमते रहे. वे कांवरियों से बातचीत कर सुविधाओं से अवगत होते रहे. जहां कहीं कमी दिख रही थी, डीसी अधिकारियों को निर्देश देकर उसे तुरत दुरुस्त कराते देखे गये. रूटलाइन की व्यवस्था को रखें मजबूत : निरीक्षण के क्रम में डीसी ने रूटलाइन में सुरक्षात्मक उपायों की बारीकी से जांच करते रहने और सभी व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया, ताकि देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने को लेकर लगे बेरिकेड्स के अलावा विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं निर्धारित रूटलाइन में कतारबद्ध जलार्पण का निरीक्षण करते हुए दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. हाइलाट्स : अधिकारियों को निर्देश : निर्धारित रूटलाइन से ही श्रद्धालु बाबा मंदिर की ओर करें प्रस्थान श्रावणी मेला के दौरान 24 घंटे आइएमसीआर भवन रहे एक्टिव श्रावणी मेले की पहली सोमवारी पर मेला क्षेत्र में डटे रहे डीसी-एसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है