स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचायें : सीएस
सिविल सर्जन ने आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचने को कहा. इसके अलावा मेटरनल हेल्थ, चाइल्ड हेल्थ को लेकर संचालित योजनाओं की समीक्षा की तथा सुधार लाने को कहा.
देवघर : समाहरणालय सभागार में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग का समीक्षा बैठक व हॉस्पिटल मैनेजमेंट सोसाइटी की बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डाॅ रंजन सिन्हा ने की. बैठक में सदर अस्पताल प्रबंधन समेत सभी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम प्रबंधक समेत स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया. सिविल सर्जन ने आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचने को कहा. इसके अलावा मेटरनल हेल्थ, चाइल्ड हेल्थ को लेकर संचालित योजनाओं की समीक्षा की तथा सुधार लाने को कहा. नियमित टीकाकरण को लेकर कहा कि कोई भी बच्चा या गर्भवती महिलायें किसी प्रकार के टीकाकरण से छुटे नहीं इसका ध्यान रखे. साथ ही टीकाकरण के बाद डेटा का संग्रह ससमय करें. साथ ही एनसीडी, मेलेरिया, टीबी, फाइलेरिया, कुष्ठ निवारण कार्यक्रम को जिला में बेहतर तरीके से कार्य करने को कहा. वहीं हॉस्पिटल मैनेजमेंट सोसाइटी की बैठक में सदर अस्पताल में व्यवस्था को सुधार करने को कहा. श्रावणी मेला से पहले यदि किसी प्रकार की कमियां हैं, तो उसे दूर कर लेने का निर्देश दिया गया. मौके पर जिला प्रभारी एसीएमओ डॉ पीके शर्मा, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ एके सिह, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मनोज गुप्ता, डीएस डॉ प्रभात रंजन, डॉ मनीष शेखर, डीपीएम नीरज भगत व सभी सीएचसी प्रभारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है