संवाददाता, देवघर : वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के संताल आगमन की तैयारी की समीक्षा के लिए झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश व सह प्रभारी डॉ बेला प्रसाद देवघर पहुंचे. सारवां से लौटने के बाद प्रभारी मीर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को गोड्डा के महागामा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने के लिए लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी विशेष विमान से पहुंचेंगे और उसके बाद चॉपर से महगामा प्रस्थान करेंगे. वहीं 16 नवंबर को जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आगमन देवघर एयरपोर्ट पर होगा. एयरपोर्ट पर नेताओं का स्वागत किया जायेगा. कांग्रेस प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि राहुल और खरगे जी की सभा को सफल बनाने में लग जायें. साथ ही जितने भी महागठबंधन प्रत्याशी हैं, उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए जी-जान से लग जायें. बैठक में जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, बासुकी पंडित, प्रमिला देवी सहित कई नेता मौजूद थे. इससे पूर्व देवघर एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रभारी का देवघर बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय, इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिलाध्यक्ष इंटक अनंत मिश्रा सहित अन्य नेताओं ने स्वागत किया. ——————— झारखंड कांग्रेस प्रभारी मीर ने की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है