Deoghar news : बाइक से गिर कर जख्मी हुए युवक की इलाज के दौरान मौत

देवघर नगर थाना के खोरादह इलाके में बाइक चालक के सड़क किनारे गिरकर घायल होने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. युवक की पहचान उसके मोबाइल पर आये कॉल से हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 11:27 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थाना क्षेत्र के खोरादह इलाके में मंगलवार को देर रात एक बाइक चालक सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद उस रास्ते से होकर गुजरने वाले लोगों ने उसे घायलवस्था में सड़क किनारे पड़ा देखा और फौरन 100 नंबर डायल पर पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार किया. मगर स्थिति नाजुक होने की वजह से घायल को रेफर नहीं किया जा सका. दरअसल घायल शख्स के साथ कोई मददगार नहीं था. फिलहाल चिकित्सक ने उसे वार्ड में भर्ती कर दिया. मगर उसके होश में न रहने के कारण पुलिस या अस्पताल कर्मियों को कोई जानकारी नहीं मिल सकी. घायल का मोबाइल तो पुलिस ने बरामद किया, मगर लॉक होने से कोई जानकारी नहीं मिल सकी. इसी बीच बुधवार की सुबह अस्पताल में घायल की मौत हो गयी, तब तक उसे पहचानने वाला कोई अस्पताल नहीं पहुंचा था. हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शीतगृह में सुरक्षित रखवा दिया था.

मृत युवक के मोबाइल पर आया कॉल, हुई पहचान

मृतक के मोबाइल पर एक कॉल आने पर उसकी पहचान हुई और संपर्क साधा गया. कॉल से मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के डोमासी मुहल्ला स्थित मंदिर गली के समीप पानी टंकी के पास रहने वाले प्रशांत जयसवाल पिता स्व. प्रेम कुमार गुप्ता के रूप में हुई. सूचना मिलने के बाद परिवारवाले सदर अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की. इसके बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराया. इधर, पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार घटना को लेकर मृतक के परिजनों की ओर से किसी तरह का लिखित आवेदन नहीं दिया है. परिवार के द्वारा आवेदन देने के बाद ही पुलिस मामले की जांच शुरू करेगी व उस दिशा में कानूनी पहल करेगी. मृतक प्रशांत के विषय में परिजनों ने बताया कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला था, लेकिन अभी डोमासी में किराया लेकर रहता था. दुकानों में जरूरी सामान की सप्लाई के साथ जमीन की खरीद-बिक्री से भी जुड़ा था. वहीं, घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों का मानें तो बाइक से कहीं जाने के क्रम में वह दुर्घटना का शिकार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version