ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हुआ यात्री, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत
मधुपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेन से गिरकर घायल हुए यात्री की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक की पहचान मधुपुर थाना के फुलची गांव निवासी के रूप में हुई है.
मधुपुर . स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर ट्रेन से गिरकर मंगलवार को घायल हुए यात्री की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक की पहचान मधुपुर थाना के फुलची गांव निवासी 45 वर्षीय अनिल रवानी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि अनिल जसीडीह जाने के लिए प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था. ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म पर ही गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. चिकित्सकों के अनुसार उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिस कारण उसके सिर में काफी अधिक रक्त स्त्राव हुआ था. चिकित्सकों ने यात्री के ब्रेन हेमरेज होने की संभावना व्यक्त की. मिली जानकारी के अनुसार मधुपुर से इलाज के बाद उसे देवघर रेफर किया गया था, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गयी. मृतक के भाई पंकज रवानी ने उसकी पहचान की है. उसने बताया की उसका भाई मंगलवार की सुबह जसीडीह जाने की बात कह कर घर से निकला था. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक की पत्नी और दो पुत्र है. अनिल परिवार का अकेला कमाने वाला व्यक्ति था. घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. रेल पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है