देवघर, चैती नवरात्र की नवमी तिथि पर दुर्गा मंडपों में सुबह से ही पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही. सभी मंडपों में मां दुर्गा के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा की गयी. इस अवसर पर पूजा मंडपों में माता के जीवंत स्वरूप मानकर कुमारी कन्या की पूजा की गयी तथा मंडप पर ही उन्हें सात्विक भोजन कराया गया. उसके बाद कुंवारी कन्याओं को वस्त्र व शृंगार सामग्री देने के बाद आरती की गयी. वहीं दोपहर एक बजे से माता की तांत्रिक विधि से पूजा कर मंडपों में बलि प्रदान की गयी. हवन कर दिन की पूजा को संपन्न किया गया. शाम सात बजे से माता के मंडपों में छप्पन भोग लगाने के बाद महाआरती कर पूजा का समापन किया गया. गुरुवार को विसर्जन पूजा होगी तथा शाम में प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. शहर में मुख्य रूप से घड़ीदार मंडप, बगला मंडप, डोमासी मंडप, बिलासी, बीएन झा रोड, मिथिला बिहार, हृदयापीठ मंडप, हरलाजोड़ी, कोड़ाबांध, त्रिकुट पहाड़, हाथी पहाड़, पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से मानसरोवर स्थित बासंती मंडप, सिमरगढ़ा दुर्गा मंडप, शहीद आश्रम रोड स्थित महावीर सेवक समाज अखाड़ा आदि जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है.
माता के नौवें रूप सिद्धिदात्री की हुई पूजा
चैती नवरात्र की नवमी तिथि पर दुर्गा मंडपों में सुबह से ही पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement