राणी शक्ति दादी माताजी मंदिर में मंगसिर बदि नवमी महोत्सव आज से

बंपास टाउन स्थित श्री राणी शक्ति दादी मंदिर में में शनिवार से दो दिवसीय मंगसिर बदि नवमी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी सेवा ट्रस्ट के सचिव जगदीश मुंदड़ा ने दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 7:11 PM

संवाददाता, देवघर : बंपास टाउन स्थित श्री राणी शक्ति दादी मंदिर में में शनिवार से दो दिवसीय मंगसिर बदि नवमी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी सेवा ट्रस्ट के सचिव जगदीश मुंदड़ा ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन समाज की ओर से श्रद्धा व भक्ति पूर्वक किया जायेगा. शनिवार को प्रातः 6:45 बजे से आरती व स्तुति प्रार्थना होगी. दोपहर 12:30 बजे खिचड़ी महाभोग तथा संध्या चार बजे से मेंहदी उत्सव व पारंपरिक राजस्थानी भजनों की प्रस्तुति होगी. वहीं रविवार को मंगसिर बदि नवमी के अवसर पर जात, धोक एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रम सुबह सात बजे से होगा. वहीं माता जी का विधिवत पूजन दोपहर एक बजे से किया जायेगा. इसके उपरांत मंदिर में ज्योत प्रज्ज्वलन होगा. दोपहर दो बजे से मंगल पाठ वाचक मधुपुर से आये राधेश्याम अग्रवाल व कुणाल अग्रवाल के द्वारा मंगल पाठ किया जायेगा. वहीं पूजा में मुख्य यजमान के तौर पर प्रदीप कुमार झुनझुनवाला होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version