मार्च पास्ट, बैंड होंगे स्वतंत्रता दिवस में मुख्य आकर्षण, फुटबॉल मैच व मैराथन का भी होगा आयोजन

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बीडीओ ने विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों के साथ की मंत्रणा की. इस दौरान कार्यक्रमों पर चर्चा हुई और संबंधित लोगों को कार्यभार दिये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 8:38 PM

मधुपुर . अनुमंडल कार्यालय कक्ष में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बीडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षक समेत आयोजन समिति व भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्य मौजूद थे. मौके पर बीडीओ ने सभी को 15 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने की बात कही. कार्यक्रम को भव्य और यादगार कैसे बनाया जाये, इसको लेकर सभी से सहयोग की अपील की. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. बताया कि स्काउट्स एंड गाइड्स 13 अगस्त को डाकबंगला मैदान में पैरेड व बैंड का पूर्वाभ्यास होगा. पैरेड को विथ बैंड, विथ आउट बैंड हाइस्कूल, विथआउट बैंड मिडिल स्कूल और डिसप्ले चार वर्गों में रखा गया है. विथ बैंड में छह विद्यालय, विथ आउट बैंड हाइस्कूल में आठ विद्यालय, विथआउट बैंड मिडिल स्कूल में आठ विद्यालय व डिसप्ले में चार विद्यालयों ने अपना नाम दर्ज करवाया है. बैठक में जो विद्यालय नही आ सके, उनसे बात कर विद्यालयों का नाम जोड़ा जा सकता है. वही राष्ट्रगान के लिये कार्मेल स्कूल व राष्ट्रगीत के लिए महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का नाम चयन किया गया है. बताया गया कि 13 अगस्त को मैराथन का आयोजन किया जायेगा. यह दौड़ अनुराग वैलफेयर ट्रस्ट के द्वारा किया जायेगा. जबकि 15 अगस्त को संध्या में प्रशासन एकादश व नागरिक एकादश के बीच फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा. मौके पर समिति के सचिव महेंद्र घोष, संयोजक अरविंद कुमार, बंशी सिंह, शाहिद इल्मी, फैयाज कैशर, जिला संगठन आयुक्त स्काउट नंद किशोर शर्मा, मो. शाहिद फेकू, राकेश वर्मा, दीपक मिश्रा, राजेश साव, मो. मुमताज, अरबाज, इमरान, सहित सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version