19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली, शिक्षा, केसीसी ऋण व नल-जल योजना से जुड़े प्रस्तावों पर लिया निर्णय, कमियां दूर करने पर जोर

प्रखंड 20सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक मधुपुर प्रखंड कार्यालय में हुई, जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े मसलों पर चर्चा की गयी और प्रस्तावों पर अधिकारियों को निर्देश दिया गया. बीडीओ ने प्रस्तावों पर जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया.

मधुपुर . प्रखंड कार्यालय में 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक गुरुवार को 20सूत्री अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विशेष मतदाता सूची के पुनरीक्षण में नये मतदाताओं का नाम जोड़ने, जिला श्रम अधीक्षक देवघर को 20सूत्री की बैठक में भेजने व बीडीओ के स्वास्थ्य विभाग में चल रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया गया. इस दौरान केसीसी होल्डर को प्रशिक्षण देकर ऋण के संबंध में जानकारी देने व समय पर राशि वापस हो इस पर चर्चा की. केसीसी ऋण वितरण में जनप्रतिनिधियों को सहयोग करने की बात कही. वहीं बीडीओ ने नल जल योजना में वर्तमान में लंबित कार्यो को जल्द पूर्ण करवाने का प्रस्ताव दिया. उत्क्रमित उच्च विद्यालय साप्तर, धमनी व जगदीशपुर में नये बने भवन का हस्तांतरण जल्द कराने की मांग की गयी. वहीं साप्तर विद्यालय के निकट कलवर्ट निर्माण, गुरुजी क्रेडिट कार्ड का आवेदन सरकार तक भेजने के लिए पोर्टल पर चढ़ाने. पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का आधार बनाने, मुखिया व पंचायत सचिव के आधार कार्ड बनाने में सहयोग करने पर चर्चा हुई. बैठक में चरपा, साप्तर व मिसरना में कितने कुएं स्वीकृत हुए व कितने पूर्ण हो चुके है. इसकी जानकारी देने की बात कही. वहीं विद्युत विभाग को स्पष्टीकरण करते हुए निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में जहां भी झुके हुए तार व पोल है उसकी दूरी को अविलंब ठीक किया जाये. साथ ही आरईओ को रोड ब्रेकर हटाने का प्रस्ताव दिया. बिजली बिल में सुधार के आवेदन पर कार्रवाई पर जोर दिया. वहीं विभिन्न पंचायतों में खराब पड़े चापानलों को दुरूस्त कराने की भी मांग उठी. बीडीओ ने सभी प्रस्तावों पर जल्द कार्रवाई किये जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. मौके पर बीडीओ संजय कुमार, सीडीपीओ नीतू कुमारी, पशुपालन पदाधिकारी हरेरामजी दिनकर, बीपीआरओ सुभाष कुमार, कल्याण पदाधिकारी गौतम मेहरा, बीपीएम रत्नेश कुमार, पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी, विद्युत विभाग के जेई सतीश कुमार, दिलीप यादव, सुशांत कुमार, पंकज कुमार, अमित कुमार, अंचल के सीआई निरंजन रजक, जेएसएलपीएस बीपीएम अरविंद कुमार, 20सूत्री सदस्य विनोद कमार वर्मा, प्रकाश दास, बीपीओ कुमार गौतम, जेएसएस रोबिन मुर्मू, पीएचएड जेई चंदन कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार, वनरक्षी संजीव कुमार, बीपीएम रत्नेश कुमार, बीडीएम दामोदर वर्मा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष साकीर अंसारी, गंगा दास समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें