Loading election data...

20सूत्री की बैठक में पेयजल समस्या का उठा मसला, खराब चापानलों की मरम्मत कराने पर जोर

प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में विभिन्न मसलों पर चर्चा हुई, जिसमें मनरेगा, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, बिजली, पर चर्ची हुई. वहीं अबुआ आवास पर विशेष ध्यान देने पर सदस्यों ने जोर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 9:29 PM

करौं : प्रखंड सभागार में बुधवार को 20सूत्री की बैठक कंगलुूमरांडी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करने के बाद बारी-बारी से चर्चा कर योजनाओं के काम में तेजी लाने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में मनरेगा, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, बिजली, आवास, वृद्धावस्था पेंशन, आंगनवाड़ी, आदि पर बारी-बारी से चर्चा की गयी. इस अवसर पर अध्यक्ष कंगलू मरांडी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि लोगों को समय पर योजनाओं का लाभ मिले. भीषण गर्मी में पेयजल समस्याओं का समाधान जल्द किया जाये. वहीं कहा कि जहां चापाकल खराब है, वहां अविलंब चापाकल ठीक करा कर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त किया जाये. उपाध्यक्ष भागीरथ गोस्वामी ने पीएचईडी विभाग से करौं जलापूर्ति व गांव में बनी जलमीनार को अविलंब चालू करने की मांग रखी. विधायक प्रतिनिधि गुलाम अशरफ ने झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना चयन में अनियमितता बरतने को लेकर टीम गठित कर जांच करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पूर्व में प्रधानमंत्री,आंबेडकर आवास मिला है उन्हें पुनः अबुआ आवास दिया गया है. बैठक में बदिया पंचायत के पूर्व पंचायत सचिव, जन सेवक द्वारा अब तक प्रभार नहीं देने का मामला उठा. मौके पर बीडीओ हरि उरांव, अंचल अधिकारी चंद्रशेखर तिवारी, बीइइओ रॉबिन चंद्र मंडल, बीपीओ प्रकाश कुमार, फुलेश्वर रवानी, बबलू कुमार, एएसआई चंदन कुमार सिंह, डा. अखिलेश्वर मुर्मू, डा. अरुण बल, राजू सिंह, अजय सिंह, कविता कुमारी, विजय कुमार, वासुदेव प्रसाद यादव, मो. सद्दाम आदि मौजू थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version