22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन हादसे के बाद पटना- हावड़ा मुख्य रेल खंड पर घंटों विलंब से चलीं ट्रेनें

जसीडीह-मधुपुर के बीच नवाडीह फाटक पर ट्रेन दुर्घटना के बाद डाउन व अप लाइन पर करीब पांच घंटे तक परिचालन प्रभावित रहा. इस दौरान कई स्टेशन पर ट्रेनें रुकी रहीं.

प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह-मधुपुर स्टेशन के बीच रोहिणी नवाडीह फाटक पर मंगलवार की दोपहर को ट्रेन व मालवाहक वाहन में टक्कर हो गयी. इस कारण डाउन व अप लाइन पर करीब पांच घंटे तक परिचालन प्रभावित रहा. इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और ट्रेन में सवार यात्रियों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. यात्री स्टेशन के प्लेटफार्म, ट्रेन सहित परिसर के अन्य स्थानों पर बैठकर अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा करते रहे. अप लाइन पर तीन घंटे व डाउन लाइन पर पांच घंटे के बाद परिचालन शुरु कराया गया. परिचालन प्रभावित होने के कारण डाउन व अप लाइन की कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रही. इस कारण अप लाइन की 18183 दानापुर-बक्सर एक्सप्रेस ट्रेन चार घंटे तक मथुरापुर हाल्ट पर. वहीं 03509 आसनसोल-काटीपुरा एक्सप्रेस चार घंटे नयापातर स्टेशन पर. वहीं 12327 उपासना एक्सप्रेस दो घंटे तक विद्यासागर स्टेशन पर, 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस दो घंटे तक जामताड़ा स्टेशन पर खड़ी रही. इधर 13105 सियालदाह-बलिया एक्सप्रेस एक घंटे तक नयापतार स्टेशन पर खड़ी रही. वहीं 12023 हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटे तक, 12333 विभूति एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से चली. डाउन लाइन पर 12316 अनन्या एक्सप्रेस तीन घंटे और जसीडीह-अंडाल पैसेंजर तीन घंटे जसीडीह स्टेशन पर रुकी रहीं. इधर 03274 पटना-देवघर एक्सप्रेस चार घंटे, 13030 मोकामा-हावड़ा दो घंटे, 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल पांच घंटे, 13138 आजमगढ़-कोलकाता दो घंटे तक रुकी रहीं. वहीं 18621 पटना-हटिया पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस दो घंटे तक, 15272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस एक घंटे तक और 13022 मिथिला एक्सप्रेस डेढ़ घंटे सहित कई अन्य ट्रेनें भी विलंब से चलीं. इधर 03274 पटना -जसीडीह पैसेंजर को झाझा स्टेशन तक ही चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें