माओवादी बंदी का असर नहीं, अलर्ट रही पुलिस

माओवादी स्पेशल एरिया कमेटी की ओर से जया दीदी की हत्या के विरोध में मंगलवार को बुलाये गये झारखंड-बिहार बंद का असर जसीडीह स्टेशन पर नहीं दिखा. ट्रेनों का आवागमन सामान्य तरीके से हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 7:13 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह : माओवादी स्पेशल एरिया कमेटी की ओर से जया दीदी की हत्या के विरोध में मंगलवार को बुलाये गये झारखंड-बिहार बंद का असर जसीडीह स्टेशन पर नहीं दिखा. ट्रेनों का आवागमन सामान्य तरीके से हुआ तथा लोग भी बेखौफ यात्रा किये. वहीं स्टेशन परिसर पर आरपीएफ व जीआरपी के पुलिस पदाधिकारी व जवान पूरी तरह से मुस्तैद रहे. पुलिस पदाधिकारी व जवान सुबह से ही स्टेशन परिसर पर तैनात रहे. उन्होंने ट्रेनों व स्टेशन परिसर में सघन जांच अभियान चलाया. पुलिस हरेक संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही थी. इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्ति की जांच-पड़ताल करने के बाद ही स्टेशन पर प्रवेश दिया जा रहा था. इस मौके पर एएसआइ सुनीराम मरांडी, आर उरांव सहित रेल पुलिस के पदाधिकारी व जवान तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version