मैराथन दौड़ में राधिका, रोशनी व कोमल को मिला पुरस्कार
मधुपुर अनुमंडल प्रशासन व अनुराग गुटगुटिया वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं का मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया
मधुपुर.अनुमंडल प्रशासन व अनुराग गुटगुटिया वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को छात्राओं का मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौरान अनुराग वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डाॅ अरुण गुटगुटिया ने हरी झंडी दिखाकर छात्राओं को मैराथन दौड़ प्रारंभ किया. मैराथन दौड़ मछुवाटांड़ दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर पनाहकोला स्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी परिसर में संपन्न हुआ. मैराथन दौड़ में विभिन्न स्कूल के 36 छात्राएं धावक शामिल हुई थी. जिसमें मैराथन दौड़ में प्रथम मदर्स इंटरनेशनल स्कूल की राधिका कुमारी, द्वितीय बीएसएस फिजिकल एकेडमी की छात्रा रोशनी कुमारी व तृत्तीय स्थान मधुपुर कॉलेज की कोमल कुमारी ने प्राप्त किया. इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी ने विजेता धारकों को मेडल पहना कर सम्मानित किया. साथ ही इन तीनों विजयी धावकों को डाकबंगला मैदान के राजकीय समारोह में पुरस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. मौके पर सचिव महेंद्र घोष, अरविंद कुमार, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, मोती सिंह, फैयाज कैशर, सचिदानंद सिंह, रंजन सिन्हा, रामसेवक पासवान, शाहिद अल्मी, एनुल होदा, मो. श्याम, मो शाहिद, मो. सुल्तान, गुड्डू दुबे, दीपक मैसी, दीपक मिश्रा, बिनोद प्रसाद, मो.कामरान, मो. मुमताज़, शबाना परवीन, सुचेता घोष, शबिला अंजुम, मार्टिना मैसी, शाकिब खान, राकेश वर्मा, संतोष शर्मा, रवि सिंह, राजेश साव, मिनहाज राही, प्रदीप राज, अरबाज अली आदि मौजूद थे. ——————- गणतंत्र दिवस के पूर्व मैराथन दौड़ आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है