मारगोमुंडा में बिजली चोरी के आरोप में पांच पर प्राथमिकी दर्ज
मारगोमुंडा में विद्युत अवर प्रमंडल शाखा मधुपुर के कनीय अभियंता
मारगोमुंडा. विद्युत अवर प्रमंडल शाखा मधुपुर के कनीय अभियंता मो सैय्याउद्दीन ने पांच व्यक्ति पर अवैध रूप से बिजली चोरी करने की प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी है. कनीय अभियंता ने पुलिस को बताया कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देश पर विभाग के अन्य मिस्त्रियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गांव में औचक निरीक्षण को निकले थे. इस दौरान खमरबाद गांव में कई घरों की बिजली लाइन की जांच की गयी. इस दौरान चार व्यक्ति को घर में मीटर बायपास और एलटी लाइन में टोका फंसाकर अवैध रूप से बिजली प्रयोग करते हुए पकड़ा गया. जबकि बैजुटांड़ में एक व्यक्ति अपने नव निर्मित परिसर में एलटीलाइन से टोका फंसाकर बिजली की चोरी करते पाया गया. इनके द्वारा बिजली चोरी किए जाने से विभाग को करीब एक लाख 29 हजार रुपये का राजस्व का नुकसान पहुंचा है. विभाग द्वारा इन पर जुर्माना किया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है