मारगोमुंडा. पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वार पहाड़ी नदी के पास से गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कच्चा कोयला भंडारण की सूचना पर छापेमारी कर 22 क्विंटल अवैध कच्चा कोयला बरामद किया है. मामले को लेकर थाना प्रभारी तरुण बाखला के लिखित बयान पर द्वार पहाड़ी निवासी कृष्णा मंडल व कमलेश मंडल के खिलाफ थाना मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर द्वार पहाड़ी नदी के पास सशस्त्र बलों के साथ पहुंचा तो देखा कि ईंट भट्टा के बगल में अवैध कच्चा कोयला का भंडारण किया गया है. पुलिस को देखते ही दो लोग जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि भागने वाला व्यक्ति द्वार पहाड़ी निवासी कृष्णा मंडल व कमलेश मंडल है. इनदोनों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है