मारपीट व छिनतई का लगाया आरोप, मामला दर्ज

मधुपुर थाना क्षेत्र के केशरगढ़ा की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 8:35 PM

मधुपुर. थाना क्षेत्र के केशरगढ़ा निवासी राजकुमार दास ने पथरअड्डा थाना के रंगामटिया गांव निवासी संदीप कुमार दास उर्फ क्षत्री, प्रभाकर आनंद, अनूप कुमार दास, किशोर दास और जुबेर शेख उर्फ छोटे शेख सभी लालगढ़ निवासी पर मारपीट कर जख्मी करने व छिनतई का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है. उसने पुलिस को बताया कि वह पिछले मंगलवार को पथरड्डा थाना के रंगामटिया गांव निवासी अमित कुमार दास के साथ चार पहिया वाहन से बाजार से घर जा रहा था. जैसे ही गांव के एक मेडिकल दुकान के पास पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाकर सभी आरोपी बैठा था. उनलोगों ने वाहन को रुकवाया. उन्हें व उसके मित्र को जबरन वाहन से खींच कर बाहर निकाला कर एक मत होकर सभी आरोपियों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दौरान उसके मित्र अमित किसी तरह जान बचाकर भाग निकला. आरोपियों ने राॅड और लाठी से मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने घसीटते हुए एक जोरिया के पास सुनसान जगह ले जाकर रस्सी से बांध कर फिर बुरी तरह मारपीट कर बेहोश कर दिया. होश आने पर देखा कि गले से सोने की चेन और कीमती मोबाइल गायब है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version