9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित कर घर से निकालने की दी शिकायत, दर्ज करायी प्राथमिकी

मधुपुर के पाथरोल क्षेत्र की एक विवाहिता ने ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाये और पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच पड़ताल में जुट गयी है.

मधुपुर . पाथरोल थाना क्षेत्र की सितलुवा की विवाहिता प्रियंका कुमारी (22 वर्ष ) ने पति पर दूसरी शादी करने और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसे मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया गया है. घटना को लेकर प्रियंका ने अपने पति देवीपुर थाना क्षेत्र के महुआटांड़ गांव निवासी कुंदन कुमार वर्मा, ससुर देवेंद्र कुमार वर्मा, अनीता रवानी व रूबी कुमारी को आरोपी बनाते हुए मधुपुर महिला थाने में मामला दर्ज कराया है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी पिछले साल अप्रैल माह में कुंदन कुमार वर्मा के साथ हुई थी. शादी के समय उनके पिता ने सामर्थ्य के अनुसार नकद और उपहार देकर ससुराल विदा किया था. महिला का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले मिलकर चार लाख की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे. मांग पूरी नहीं करने पर दूसरी शादी करने और जान से मारने की धमकी भी देने लगे. महिला ने ससुराल वालों पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात बतायी. बताया कि पिता को सूचना देने पर वह अपने रिश्तेदारों को लेकर ससुराल पहुंचे. बताया कि ससुराल वालों को ऐसा नहीं करने के लिए समझा बुझाकर उसके पिता वापस घर चले गये. इस बीच आरोपी पति ने बिहार के चंद्र मंडी थाना क्षेत्र के केंदुआटांड गांव की एक शादीशुदा महिला का स्टेटस अपने सोशल साइट पर लगाया है. उसी से उन्हें पता चला कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. महिला ने बताया कि उसने जब इसका विरोध किया तो 10 दिन पहले नौ सितंबर को बेरहमी से मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. महिला ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों वापस लौटने पर आग लगाकर मार डालने की धमकी दी है. महिला ने बताया कि वह काफी डर गयी है और अपने मायके आ गयी है. उसने बताया कि घटना की पूरी जानकारी अपने घर वालों को दे दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें