संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप

नगर थाना क्षेत्र के छत्तीसी मुहल्ला निवासी 23 वर्षीय विवाहिता सुधा कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. सुधा के मायकेवालों ने मृतका के पति समेत ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या कर शव को फांसी पर लटका देने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 8:02 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के छत्तीसी मुहल्ला निवासी 23 वर्षीय विवाहिता सुधा कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. महिला के गले में दाग के निशान मिलने तथा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट होने की बात कही जा रही है. विवाहिता का शव फांसी के फंदे में लटका था, जिसे उतारकर कमरे में बिस्तर पर रखा गया था. सुधा के मायकेवालों ने मृतका के पति समेत ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या कर शव को फांसी पर लटका देने का आरोप लगाया है. इधर, नगर थाने की पुलिस मृतका के पति विक्की आनंद झा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को दी गयी शिकायत में मृतका के भाई महावीर नायक रोड, बिलासी टाउन निवासी मनीष ठाकुर ने कहा है कि सुधा की शादी 23 जनवरी 2023 को हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. उसके ससुराल वालों पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों द्वारा घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया जा रहा है. यह भी आरोप लगाया है कि छह अक्तूबर की शाम में ससुराल वाले उसके साथ मारपीट किये थे. इस संबंध में सुधा द्वारा बड़ी बहन को वाट्सएप मैसेज भेजे जाने की भी बात कही गयी है. साेमवार सुबह नगर थाने की पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल नगर थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version