विवाहिता की हत्या, आरोपित पति गिरफ्तार, पांच पर प्राथमिकी

मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा नीचे टोला गांव में शुक्रवार को 25 वर्षीय विवाहिता किरण कुमारी का शव घर से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया और पंचनामा तैयार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 8:45 PM
an image

प्रतिनिधि, मोहनपुर (देवघर).

मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा नीचे टोला गांव में शुक्रवार को 25 वर्षीय विवाहिता किरण कुमारी का शव घर से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया और पंचनामा तैयार किया. घटना की सूचना पर मृतका के परिजनों ने घोरमारा पहुंचकर ससुराल वालों के साथ हंगामा किया. इसके बाद थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार सहित पुलिस जवानों ने हस्तक्षेप कर मृतका के परिजनों को समझाया और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में मृतका के भाई करौं थाना क्षेत्र के जगाडीह निवासी कुंदन कुमार ने किरण के पति दिवाकर मंडल, भैंसूर पांडे मंडल, बबलू मंडल, ससुर जागेश्वर मंडल और सास माया देवी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. कुंदन ने बताया कि छह साल पहले उन्होंने अपनी बहन किरण की शादी घोरमारा निवासी दिवाकर मंडल से करवायी थी. शादी में नकदी सहित उपहार भी दिये थे. शादी के कुछ सालों तक सब कुछ ठीक-ठाक चला, और इस दौरान किरण ने दो बच्चों को जन्म दिया. इसके बाद ससुराल वालों ने दो लाख रुपये और दहेज की मांग करनी शुरू कर दी, जिससे किरण को लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा. शुक्रवार की रात किरण ने अपने चाचा को फोन कर बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसकी गर्दन मरोड़ दी है. उसी दौरान उसके पति ने फोन छीन लिया और चाचा को धमकी दी कि अगर रात में दो लाख रुपये नहीं लाये, तो उनकी भतीजी को मार देंगे. अगली सुबह वीडियो कॉल के जरिए उन्होंने चाचा को बताया कि किरण की हत्या कर दी गयी है.

———————————————————————–

मोहनपुर के घोरमारा गांव की है घटना, घर में मिला शव

मृतका के भाई ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप

मृतका के पति के अलावा चार को बनाया है आरोपित

घटना की जांच में जुटी मोहनपुर पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version