विवाहिता ने ससुरालवालों पर लगाया दहेज मांगने का आरोप, आठ पर एफआइआर

मधुपुर के पनाहकोला की विवाहिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 7:11 PM
an image

मधुपुर. शहर के पनाहकोला की एक विवाहिता ने दहेज के लिए ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित किये जाने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर विवाहिता ने कमर मंजिल रोड निवासी पति मो अमजद समेत ससुराल के आठ लोगों के खिलाफ दहेज के लिए जलाकर मारने व जानलेवा हमला का प्रयास करने का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता में पुलिस को बताया कि पिछले 18 दिसंबर 2019 को उसकी शादी शहर के ही कमर मंजिल रोड निवासी मो अमजद से हुई थी. दांपत्य जीवन से उसे एक बेटी हुई. बेटी पैदा होने के बाद से ससुराल वाले तीन लाख रुपया दहेज की मांग करने लगे. वहीं, 16 जनवरी 2023 को ससुराल में उसे जलाकर मारने का प्रयास किया गया. 7 माह के गर्भ में लात मार ने का आरोप लगाया. सूचना पर माता-पिता ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. देवघर व बोकारो में इलाज के दौरान बेटा पैदा हुआ. इस बीच गणमान्य लोगों द्वारा पंचायत करने पर ससुराल वालों ने ठीक हो जाने पर ले जाने की बात कही. बाद में दहेज की मांग पूरा नहीं करने पर ले जाने से इंकार कर दिया. बताया कि 10 सितंबर 2024 की रात आरोपियों ने अज्ञात लोगों के साथ उसके मायके के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया. हो हल्ला पर लोगों के जमा होने पर आरोपी भाग गये. पीड़िता ने पति मो अमजद सहित आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. —————————————————————————————————– मधुपुर के पनाहकोला की विवाहिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version