कमरे में मिला विवाहिता का शव, ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप

जसीडीह थाना क्षेत्र के हुलासपुर गांव में मंगलवार को विवाहिता रेणु कुमारी (22 वर्ष) का शव बरामद हुआ है. शव उसके घर के कमरे में पड़ा हुआ था. घटना के बाद महिला के ससुराल वाले घर से फरार हो गये. मृतका के मायके वालों ने ससुराल के लोगों के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 7:12 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के हुलासपुर गांव में मंगलवार को विवाहिता रेणु कुमारी (22 वर्ष) का शव बरामद हुआ है. शव उसके घर के कमरे में पड़ा हुआ था. घटना के बाद महिला के ससुराल वाले घर से फरार हो गये. मृतका के मायके वालों ने ससुराल के लोगों के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाया है. इधर, घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के पिता रिखिया थाना क्षेत्र के रढ़िया गांव निवासी भजु यादव व मां निर्मला देवी ने बताया कि रेणु कुमारी की शादी चार वर्ष पहले हुलासपुर निवासी गुलटन यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद उन्हें एक पुत्र हुआ. सोमवार की सुबह व रात में मोबाइल पर बात हुई थी. उक्त समय तक सब कुछ ठीक था. मंगलवार को गुलटन यादव ने फोन कर जानकारी दी कि रेणु घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. सूचना पाकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ पिता पहुंचे, तो देखा कि वह मृत अवस्था में पड़ी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने रेणु की हत्या कर दी है. बेड पर रेणु का शव पड़ा हुआ था और घर के सभी सदस्य फरार हो गये थे. इसके बाद घटना की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से एसआइ राजेंद्र सिंकू जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. पुलिस ने देखा कि कमरा में एक रस्सी का फंदा लटका हुआ था और बांस की सीढ़ी रखी थी. घटना से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version