मधुपुर. शहर के एसआर डालमिया रोड स्थित खेड़िया धर्मशाला सभागार में रविवार को मारवाड़ी युवा मंच मधुपुर के तत्वावधान में देवघर के मैत्रेयी हॉस्पिटल की ओर से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रसिद्ध जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डाॅ प्रवीण कुमार व स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ उमा ने 75 रोगियों स्वास्थ्य जांच करते हुए उचित परामर्श दिया. इस दौरान मधुमेह, रक्तचाप समेत स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा बच्चेदानी, निसंतान, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, बांझपन आदि संबंधित जांच कर दवा दिया गया. शिविर में अस्पताल के सीईओ पंकज तिवारी, प्रबंधक संजय चटर्जी, मंसूर अली समेत मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अमित मोदी, सचिव तुषार डालमिया, कोषाध्यक्ष विवेक कलबलिया, यश डालमिया, हर्ष डालमिया, उत्तम मोदी, प्रिंस बथवाल, सुमंत गुटगुटिया, विष्णु यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है