अज्ञात वाहन के धक्के से राजमिस्त्री की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

देवघर-सुल्तानगंज मुख्य पथ पर जसीडीह थाना अंतर्गत नैयाडीह मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस घटना में बाइक सवार जसीडीह थाना क्षेत्र के गादी जमुआ गांव निवासी गंगाधर पंडित (40 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 1:28 AM

जसीडीह : देवघर-सुल्तानगंज मुख्य पथ पर जसीडीह थाना अंतर्गत नैयाडीह मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस घटना में बाइक सवार जसीडीह थाना क्षेत्र के गादी जमुआ गांव निवासी गंगाधर पंडित (40 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक के पिता किनू पंडित व भाई बजरंगी पंडित ने बताया कि गंगाधर राज मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. बुधवार की रात को अपनी भांजी की शादी समारोह में शामिल होने थाना क्षेत्र के रुपसागर गांव गया था. शादी में शामिल होने के बाद गुरुवार सुबह को वह अपनी बाइक हीरो होंडा स्पलेंडर (जेएच 15ए 1951) पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में सामने से तेज व लापरवाही से आ रहे अज्ञात वाहन के चालक को धक्का मार दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना में बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

परिजन व ग्रामीणों ने किया सड़क जाम :

घटना के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इससे मुख्य पथ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम कर रहे परिजन व ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने व अज्ञात वाहन की पहचान कर चालक की गिरफ्तारी की मांग की. इसकी सूचना पाकर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रवि ठाकुर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इसके बाद सड़क जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हासिल नही मिली. इंस्पेक्टर व देवघर बीडीओ अनंत कुमार झा द्वारा लोगों को समझाने व सरकारी स्तर पर मिलने वाला मुआवजा व सुविधा दिलाने का आश्वासन देने के बाद सड़क जाम को हटाया गया. साथ ही तत्काल दाह संस्कार के लिए मृतक के परिजन को 10,000 रुपये की आर्थिक मदद दी. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना की सूचना थाना पर एसआइ रामबचन सिंह, एएसआइ अजीत कुमार तिवारी, मुकेश कुमार सिंह, शशिभूषण राय जवान के साथ पहुंचे और जांच की. वहीं जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव व संजय दास भी मौके पर पहुंचे और सांत्वना दी. मृतक अपने घर में इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था. उसके परिवार में पत्नी, दो पुत्री व एक पुत्र है. घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version