Deoghar news : स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए मास्टर ट्रेनर को दिया गया प्रशिक्षण

देवघर सदर अस्पताल के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें परिवार नियोजन, किशोर स्वास्थ्य और मातृ-शिशु देखभाल कार्यक्रमों के बारे में बताया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:20 PM

संवाददाता, देवघर . स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के सुदृढ़ करने व स्वास्थ्य सेवा में गुणवत्ता में सुधार करने के उद्देश्य से सदर अस्पताल के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रभारी एसीएमओ डॉ प्रमोद कुमार शर्मा ने की. इस दौरान मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना और गुणवत्ता में सुधार करने को लेकर परिवार नियोजन, किशोर स्वास्थ्य और मातृ-शिशु देखभाल कार्यक्रमों के बारे में बताया, साथ ही कार्यक्रम में आनी परेशानियों को दूर करे सशक्त कार्यान्वयन के लिए बताया, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके. मौके पर डीएस डॉ प्रभात रंजन, डीपीएम समरेश सिंह, डीपीसी प्रवीण सिंह, अनिमेष घोष, डॉ शब्दकांत मिश्रा, डॉ हुजैफा, चेतना भारती, राजीव रंजन, सुनील कुमार, शैलेंद्र पांडेय, प्रशांत सिंह समेत अन्य थे.

स्वास्थ्य सेवाओं के मूल्यांकन व एक्शन प्लान तैयार को लेकर हुई बैठक

वहीं मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण के बाद स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावी निगरानी और मूल्यांकन के उद्देश्य से एक्शन प्लान तैयार को लेकर बैठक की गयी. इस दौरान जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित गुणवत्ता और निगरानी के लिए एक्शन प्लान तैयार को कहा गया. ताकि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से लोगों को लाभांवित किया जा सके. साथ ही सही मूल्यांकन किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version