Deoghar news : सप्तमी तिथि पर आम श्रद्धालुओं के लिए खुला माता का दरबार, माघी दुर्गा पूजा पर लोगों ने टेका मत्था

गुप्त नवरात्र माघी दुर्गा पूजा को लेकर देवघर के शहरी क्षेत्र में कई जगहों पर मां की प्रतिमा सप्तमी तिथि पर स्थापित कर धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 9:46 PM

संवाददाता, देवघर. गुप्त नवरात्र माघी दुर्गा पूजा को लेकर शहर में कई जगहों पर मां की प्रतिमा सप्तमी तिथि पर स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की जा रही है, जिसमें घड़ीदार मंडप, बिलासी टाउन, बैजनाथ गली, भैरव घाट, शिक्षा सभा चौक, पोखरना टीला ,स्टेशन रोड , शिक्षा सभा चौक, विद्यापति चौक के अलावा हाथी पहाड़ में पुजारी सुबोध झा आचार्य नरेंद्र ठाकुर के द्वारा विधिवत बेल वृक्ष के नीचे माता को निमंत्रण देकर पालकी में बिठाकर शिवगंगा तालाब में मा स्नान कराया गया. इसके बाद नगर भ्रमण करते हुए बाबा मंदिर में परिक्रमा कराने के बाद पूजा स्थल ले जाया गया, जहां पर माता की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना शुरू की गयी. माता के दरबार में पूजा-अर्चना के लिए आम श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. बुधवार को अष्टमी तिथि पर विभिन्न पंडालों में मां की अष्टम रूप की पूजा की जायेगी, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने माता की शृं गार पूजा कर डाली अर्पित की. गुरुवार को नवमी तिथि की पूजा की जायेगी, जिसमें माता के नौ रूपों की पूजा कर शुक्रवार को दशमी तिथि पर पूजा-अर्चना कर विसर्जन किया जायेगा पूजा को लेकर आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है और चारों ओर माता के भजनों से गूंज रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version