मथुरापुर में सुपर एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर प्रदर्शन आज
मधुपुर. जसीडीह व मधुपुर के बीच स्थित मथुरापुर रेलवे स्टेशन
मधुपुर. जसीडीह व मधुपुर के बीच स्थित मथुरापुर रेलवे स्टेशन पर बक्सर-आरा-टाटानगर सुपर एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर सोमवार को मथुरापुर नागरिक मंच के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. प्रदर्शन को लेकर मंच के नेता जनार्दन पांडेय ने बताया कि मथुरापुर रेलवे को पर्याप्त राजस्व देने वाला स्टेशन है. कोरोना काल में इस रूट पर चलने वाली व मथुरापुर में रुकने वाली दो ट्रेनों में क्रमशः हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस और सियालदह-मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर को बंद कर दिया गया. इसके कारण मथुरापुर स्टेशन में डाउन में सुबह साढ़े सात से दोपहर ढाई बजे तक व अप साढ़े ग्यारह बजे दिन से रात आठ बजे रात तक अप में कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं है. बड़े संघर्ष के बाद ठहराव बंद पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को पुनः चालू करवाने में वे लोग सफल हुए. उस दौरान समारोह में सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने उपस्थित होकर रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि इस रूट में अविलंब गैप अवधि में कम से कम दो जोड़ा ईएमयू ट्रेन का परिचालन शुरू करावे. पर एक वर्ष बीत जाने के बाद भी ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हुआ, जिससे जनता में रोष व्याप्त है. उन्होंने बताया कि मथुरापुर, अर्जुननगर हाॅल्ट एवं शंकरपुर रेलवे स्टेशन देवीपुर एम्स जाने के लिए महत्वपूर्ण स्टेशन है. जहां से एम्स आने-जाने वाले मरीजों के लिए इन स्टेशनों पर अधिक यात्री ट्रेनों का ठहराव सहित अन्य यात्री सुविधाओं की दुरुस्त व्यवस्था होना आवश्यक है. कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग को देखते हुए वे लोग सोमवार को एक दिवसीय शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन कर मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल के माध्यम से रेल मंत्री भारत सरकार नयी दिल्ली एवं रेल अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है. कहा कि रेलवे जनता की मांग को देखते हुए मथुरापुर रेलवे स्टेशन से रामपुरहाट, दुमका, गोड्डा, बांका, पाकुड़, साहिबगंज, भागलपुर, गिरिडीह, कोडरमा, धनबाद, हजारीबाग के लिए ट्रेन सुविधा उपलब्ध कराये. साथ ही अर्जुन नगर हॉल्ट स्टेशन पर सभी लोकल ट्रेन का ठहराव हो तथा फुट ओवरब्रिज का निर्माण हो. मथुरापुर, अर्जुननगर एवं शंकरपुर स्टेशनों पर कम्प्यूटरीकृत टिकट बुकिंग काउंटर, पेयजलापूर्ति, प्रतीक्षा लय एवं शौचालय की व्यवस्था कराये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है