Deoghar News : जिले के 75 केंद्रों पर मैट्रिक व 41 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा कल से
झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची द्वारा जिले भर के 75 केंद्रों पर वार्षिक माध्यमिक तथा 41 केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
वरीय संवाददाता, देवघर : झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची द्वारा जिले भर के 75 केंद्रों पर वार्षिक माध्यमिक तथा 41 केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में जैक सचिव ने शिक्षा अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर तैयारी की समीक्षा की. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित पेयजल व बेंच-डेस्क की व्यवस्था, वीक्षकों के योगदान, छात्रों को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उपलब्ध कराने के अलावा ट्रेजरी में प्रश्नपत्र पहुंचा या नहीं और परीक्षा केंद्रों पर शौचालय समेत साफ-सफाई की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर डीइओ विनोद कुमार 10 फरवरी को परीक्षा ड्यूटी करने वाले दंडाधिकारियों समेत पुलिस पदाधिकारियों की सुबह 11 बजे से आर मित्रा प्लस टू स्कूल के सभागार में ब्रीफिंग भी करेंगे. परीक्षा केंद्राें पर केंद्राधीक्षक सहित वीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आइडी कार्ड लगाकर ड्यूटी में रहेंगे. यह भी सुनिश्चित किया गया है कि किसी परीक्षार्थी के परिजन परीक्षा केंद्रों पर किसी तरह की ड्यूटी नहीं करेंगे. परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट एवं मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. वहीं वीक्षकों सहित दंडाधिकारियों व पदाधिकारियों को मोबाइल केंद्राधीक्षक के पास ही जमा करना होगा. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के 500 गज के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश करने के बाद उन्हें परीक्षा समाप्ति के बाद ही बाहर आने दिया जायेगा. मैट्रिक व इंटर परीक्षा को लेकर देवघर और मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश डीसी द्वारा दिया जा चुका है. हाइलाइट्स – जैक सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की तैयारी की समीक्षा, दिये आवश्यक निर्देश – दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारियों के साथ डीइओ की ब्रीफिंग आज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है