पहले दिन संताल परगना के 413 केंद्रों पर 20840 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल, 159 रहे अनुपस्थित
पहले दिन प्रथम पाली में आइआइटी व अन्य वोकेशनल विषय तथा दूसरी पाली में भी वोकेशनल विषय की परीक्षा थी, जिसमें कुल 20,999 परीक्षार्थियों में से 20,840 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 159 अनुपस्थित रहे.
वरीय संवाददाता, देवघर : जैक की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गयीं. पहले दिन प्रथम पाली में आइआइटी व अन्य वोकेशनल विषय तथा दूसरी पाली में भी वोकेशनल विषय की परीक्षा थी, जिसमें कुल 20,999 परीक्षार्थियों में से 20,840 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 159 अनुपस्थित रहे. काउंसिल के क्षेत्रीय कार्यालय कदाचार रहित माहौल में परीक्षा होने का दावा किया है. संताल परगना के 413 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिनकी मॉनिटरिंग जैक के हेडक्वार्टर में बनाये गये कंट्रोल रूम से की जा रही है. साथ ही जिला मुख्यालयों में भी कंट्रोल रूम बनाए गये हैं. पहली पाली में मैट्रिक में आइआइटी और अन्य व्यावसायिक विषयों की परीक्षा सुबह 9.45 बजे शुरू हुई, जबकि दूसरी पाली में दो बजे से 5.15 बजे तक इंटरमीडिएट के तीनों संकायों के वोकेशनल विषयों की परीक्षा ली गयी. परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया गया था. ये परीक्षाएं तीन मार्च तक चलेंगी. लिखित परीक्षाओं के बाद चार मार्च से विद्यालयों में प्रैक्टिकल विषयों की परीक्षाएं ली जायेंगी.
देवघर में परीक्षा शांतिपूर्ण होने का दावा
देवघर जिले में दोनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न होने का दावा किया गया है. पहली पाली में मैट्रिक में जिले के 75 केंद्रों में 2117 विद्यार्थियों में से 2094 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 41 केंद्रों में इंटरमीडिएट के वोकेशनल विषय की परीक्षा में 1766 परीक्षार्थियों में से 1755 परीक्षार्थी शामिल हुस, जबकि 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जिले में परीक्षा प्रक्रिया पर निगरानी के लिए उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है. जिलों के वरीय पदाधिकारियों सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अफसर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किये व परीक्षार्थियों से कदाचार मुक्त परीक्षा में सहयोग करने की अपील की.
क्या कहते हैं डीइओ
जैक की ओर से मंगलवार से मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गयी. पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा में जिले के 75 केंद्रों में 2094 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए बनाये गये 41 केंद्रों में 1755 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न हुई.
-विनोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, देवघरहाइलाइट्स
फ्लैग : झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं शुरूबुधवार को अवकाश के कारण कोई परीक्षा नहीं है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है