20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में सर्वाधिक 109 साइबर ठगों की गिरफ्तारी देवघर जिले से

साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए सीआइडी, झारखंड, द्वारा सात नवंबर को लांच किये गये प्रतिबिंब एप की देशभर में सराहना हो रही है. इस एप की मदद से उन मोबाइल नंबरों की शिनाख्त और उनके रियल टाइम लोकेशन की जानकारी तुरंत मिल रही है.

देवघर : साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रतिबिंब एप कारगर साबित हो रहा है. एप की लांचिंग के लगभग एक महीने के अंदर सात नवंबर से नौ दिसंबर तक राज्य के अलग-अलग जिलों से 242 साइबर ठग सलाखों के पीछे पहुंच गये हैं. इनके पास से 642 मोबाइल फोन, 946 सिम कार्ड बरामद किये जा चुके हैं. इसके अलावा साइबर अपराधियों के खिलाफ 59 एफआइआर अलग जिलों में दर्ज किये गये हैं. अगर राज्य भर के 24 जिलों में से जिलावार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे अधिक 109 साइबर अपराधी देवघर जिले से गिरफ्तार हुए हैं.


सात नवंबर को लांच किया गया था प्रतिबिंब एप

साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए सीआइडी, झारखंड, द्वारा सात नवंबर को लांच किये गये प्रतिबिंब एप की देशभर में सराहना हो रही है. इस एप की मदद से उन मोबाइल नंबरों की शिनाख्त और उनके रियल टाइम लोकेशन की जानकारी तुरंत मिल रही है, जिनका उपयोग साइबर क्राइम में संलिप्त अपराधी कर रहे हैं. इस एप का इस्तेमाल फिलहाल पुलिस करेगी. इससे साइबर क्रिमिनल को ट्रैक करने और उसके खिलाफ कार्रवाई में सहूलियत हो रही है. साइबर अपराध को रोकने के लिए सीआइडी झारखंड का यह एप ‘प्रतिबिंब’ देश भर की पुलिस के लिए एक मॉडल बन सकता है.

राजस्थान के बाद झारखंड देशभर में दूसरे स्थान पर

अब एप के माध्यम से संबंधित जिलों की पुलिस को साइबर क्रिमिनल्स की गतिविधियों की मैपिंग तुरंत भेजी जा रही है. इसके बाद झारखंड में साइबर अपराधियों के खिलाफ अब पुलिस के एक्शन में तेजी आयी है. जानकारी के अनुसार, साइबर क्राइम के आंकड़ों की बात करें राजस्थान के बाद झारखंड देशभर में दूसरे स्थान पर है. झारखंड में पिछले साढ़े चार साल (साल 2019 से जुलाई 2023 तक) साइबर अपराध के 5,350 मामले सामने आये हैं.

संताल परगना के जिलों के लिए आंकड़े इस प्रकार से हैं

संताल परगना प्रमंडल में छह जिले हैं. इन जिलों में से देवघर व जामताड़ा जिले में साइबर अपराधी ज्यादा सक्रिय हैं. शेष अन्य जिलों में साइबर अपराधियों की सक्रियता काफी हद तक कम है.

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक

देवघर जिले पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग में साइबर अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. प्रतिबिंब एप के माध्यम से जिले भर में एक माह के दौरान अभियान चला कर 109 अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है. यह आंकड़ा पूरे झारखंड राज्य में सर्वाधिक है. आगे भी इस अभियान के तहत कार्रवाई कर देवघर जिले में साइबर के जड़ को पूरी तरह से समाप्त करना लक्ष्य है.

Also Read: देवघर : हाइवा चालकों से लूटपाट का मामला दर्ज, एक को जेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें