स्वास्थ्य शिविर में 143 मरीजों की हुई जांच

मधुपुर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा मेडिकल कैंप

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 7:08 PM

मधुपुर. शहर के मीना बाजार स्थित धोबी पाड़ा में शुक्रवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर की ओर से विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 143 मरीजों का इलाज डॉ संजय कुमार ने किया. इस अवसर पर चिकित्सक ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ठंड को देखते हुए मौसमी बीमारियों का इलाज व मरीजों को उचित सलाह दी गयी. उन्होंने शीतलहर के प्रकोप से बचने के लिए मरीजों को सलाह दी. इस दौरान मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया समेत अन्य जांच भी की गयी. साथ ही मरीजों के बीच दवा भी दिया गया. मौके पर स्वास्थ्य कर्मी नीरज कुमार, शेखर कुमार, चांदनी कुमारी, मरियम मरांडी, एलिजाबेथ किस्कू, लखिन्द्र मंडल, सेविका रुलाता दास, सहिया बबीता रजक, राजेश कुमार दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version