बेलवरना में 185 छात्राओं की हुई स्वास्थ्य जांच

विद्यालय स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवरना में मेडिकल कैंप का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 7:48 PM

सारठ. विद्यालय स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवरना में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ यशोधरा नायक के द्वारा कुल 185 बच्चियों की स्वास्थ्य जांच की गयी. बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर झारखंड सरकार काफी गंभीर है, सभी विद्यालयों में नोडल शिक्षक बनाया गया है. बच्चे एवं बच्चियों को आरोग्य दूत बनाया गया है. छात्राओं को एनीमिया से बचाव के लिए फोलिक एसिड की गोलियां दी जाती है. डॉ यशोधरा नायक ने कहा कि हम सभी के जीवन में स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है. उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी सुझाव भी दिया. इस अवसर पर सभी बच्चों की नेत्र जांच भी की गयी. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक विश्वनाथ पंडित, सहायक शिक्षक दिलीप कुमार राय, सहायक अध्यापक राजेश सिंह, ललन साह, अनिता सहाय, अंकिता सिन्हा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version