9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में ब्लैक बोर्ड पर पोलियो अभियान की जानकारी देना सुनिश्चित करें : डॉ केके सिंह

करौं. स्थानीय सीएचसी करौं में बुधवार को पल्स पोलियो अभियान को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ केके सिंह

करौं. स्थानीय सीएचसी करौं में बुधवार को पल्स पोलियो अभियान को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ केके सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसमें प्रभारी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान आठ दिसंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेगा. प्रथम दिन 8 दिसंबर ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र स्थित पोलियो बूथ पर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी. जबकि 9 और 10 दिसंबर को घर घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी पोलियो की खुराक बच्चों को पिलायेंगे. अभियान की सफलता को लेकर 31 सुपरवाइजर ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया जाएगा. कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा. शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए डाॅ केके सिंह ने सभी विभाग से अपील करते हुए कहा है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जागरुकता की जरूरत है. एक भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित ना रहे ताकि दोबारा भारतवर्ष में पोलियो की चपेट में कोई बच्चा नहीं आये. अभियान के एक सप्ताह पूर्व से ही प्रत्येक स्कूल में ब्लैक बोर्ड पर पोलियो अभियान की जानकारी देना सुनिश्चित किया जाये. बैठक में पोलियो अभियान के प्रचार प्रसार के लिए पोलियो अभियान की जानकारी देने के लिए माइकिंग कराने का भी प्रस्ताव लिया गया. वैक्सीनेटर के प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार का कोताही नहीं करनी है. मौके पर डॉ राकेश कुमार, बीपीएम रत्नेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे. ———————————— पल्स पोलियो अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें