संवाददाता, देवघर . पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एम्स में अध्यनरत चौथे सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण के तहत जिला वीवीडी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने वेक्टर जनित रोग नियंत्रण को लेकर जानकारी दी गयी. मौके पर जिला वीवीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव और जिला वीवीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव ने जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चल रहे वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर संबंधित वार्ड, गांव, स्वास्थ्य उपकेंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित जिला व राज्य तक के ह्यूमन रिसोर्स, इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर कार्यरत मानव बलों की ओर से कार्य करने के दायित्वों व तरीकों के साथ सभी वैक्टर जनित रोगों की रिपोर्टिंग सिस्टम, रिपोर्टिंग साइकिल, रिपोर्टिंग प्रपत्र के अलावा इन बीमारियों से बचाव, रोकथाम व नियंत्रण के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों के साथ केमिकल व बायोलॉजिकल विधि, स्व-सुरक्षा से बचाव व नियंत्रण की जानकारी दी. इसके अलावा लोगों को जागरुकता के लिए आईपीसी, पीएलए बैठक, ग्राम गोष्ठी, रात्रि चौपाल, रैली, माइकिंग, हैंडबिल वितरण समेत अन्य प्रकार की जानकारी दी. मौके पर एम्स के डॉ अरशद अयूब (असिस्टेंट प्रोफेसर – सीएफएम डिपार्टमेंट) एफएलए रवि सिंहा, कांग्रेस मंडल, राकेश कुमार, रूपेश कुमार, परिमल दास, अमित कुमार समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है