दीनदयाल जन आजीविका योजना के लाभुकों को मिला प्रशिक्षण
मधुपुर के चांदमारी मोहल्ला में मंगलवार को नगर परिषद में संचालित योजना दीनदयाल जन आजीविका मिशन के तहत आदर्श महिला क्षेत्रीय स्तरीय संघ की बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया
मधुपुर. शहर के चांदमारी मोहल्ला में मंगलवार को नगर परिषद में संचालित योजना दीनदयाल जन आजीविका मिशन के तहत आदर्श महिला क्षेत्रीय स्तरीय संघ की बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नगर मिशन प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि आदर्श महिला आजीविका क्षेत्रीय स्तरीय संघ की महिलाएं को मजबूत करने एवं आपस में बचत करने व बैंक से ऋण प्राप्त करते हुए स्वरोजगार करने का प्रशिक्षण दिया गया. नगर परिषद के द्वारा शहर के सभी वार्ड में महिलाओं को जागरूक करने एवं योजना का लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है. दीनदयाल जन आजीविका योजना के तहत सरकार बड़े पैमाने पर स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षण देकर कौशल प्रदान व रोजगार करने का गुण सीखा रही है. साथ ही बड़े स्तर पर बैंकों की मदद से आसान दरों पर लोन मुहैया कराते हुए स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है. सेबी के रजिस्टर संस्था आयुष्य प्राइवेट लिमिटेड के प्रशिक्षक पवन कुमार पांडेय ने बताया कि महिलाएं सरकार के विभिन्न योजनाओं में किस तरह से अपना पैसा निवेश कर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है. मौके पर राजीव रंजन, सामुदायिक संसाधनों सेवी नीलम देवी, आदर्श महिला आजीविका क्षेत्र स्तरीय संघ के पदाधिकारी पिंकी देवी, शांति देवी समेत दर्जनों महिलाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है