प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से स्ट्रीट वेंडर्स को मिले लोन : नप प्रशासक
मधुपुर नगर परिषद कार्यालय में हुई बैठक
मधुपुर. नगर परिषद कार्यालय कक्ष में मंगलवार को नप प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने नगर निकाय में संचालित योजना दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की बैठक की. बैठक में विगत महीना में किये गये कार्य की समीक्षा हुई. इस अवसर पर नप प्रशासक श्री किस्कू ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में संचालित योजना के निदेशालय से प्राप्त लक्ष्य का समय पर कार्य को पूर्ण करें. उन्होंने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को योजना का लाभ का समय पर दिये जाने का निर्देश दिया. साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत निकाय के पथ विक्रेताओं को आसान दरों पर निकाय द्वारा मुहैया करायी जा रही ऋण दिलाने में बैंकों से समन्वय स्थापित कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. निकाय में संचालित योजना मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आदि की भी समीक्षा की. मौके पर नगर मिशन प्रबंधक विजय कुमार, कार्यालय सहायक राजीव रंजन, सामुदायिक संसाधन सेवी बसंती देवी, शबाना परवीन, संगीता देवी, सोनी कुमारी, संगीता कुमारी आदि मौजूद थे. ——————— नप प्रशासक ने शहरी आजीविका मिशन के सदस्यों के साथ की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है