मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के राजाबांध गांव में रविवार को तीन दिवसीय आंबेडकर मेला की तैयारी को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता नकुल चंद्र दास ने की. इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने आंबेडकर मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया. बैठक में 23 से 25 जनवरी तक होने वाले मेले के सफल संचालन के लिए संचालन समिति का विस्तार भी किया गया. सर्व सम्मति से प्रलाद दास को अध्यक्ष बनाया गया है. इस अवसर पर अन्य पदाधिकारियों को भी अलग-अलग दायित्व मेला संचालन किये जाने को लेकर दिया गया है. मौके पर प्रयाग दास, गोपाल दास, मुकेश दास, दिलीप दास, प्रकाश दास, बलदेव दास, मो. श्याम, शबाना परवीन, श्याम अंसारी, अमर बावरी, शिवा दास, कृष्णा कुमार, प्रकाश दास, मुकेश कुमार दास, कमलेश कुमार, चंदन कुमार दास, चिंतामणि दास, पिंटू दास, उमेश दास, पप्पू दास, शमीम अंसारी, रूबीलाल, टिंकू कुमार, शांतु दास, लट्टू दास, जियाउद्दीन अंसारी, इकरामुल अंसारी, संतोष दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है