बैठक में आंबेडकर मेले को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय

आंबेडकर मेला की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 7:49 PM

मधुपुर. शहर के भेड़वा नावाडीह स्थित आंबेडकर पुस्तकालय परिसर में रविवार को आंबेडकर मेले की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मेला आयोजन को लेकर समाज के लोगों से विचार विमर्श किया गया. बताया कि आगामी 23, 24 व 25 जनवरी को प्रखंड की मिसरना पंचायत स्थित बड़ा राजा बांध में आंबेडकर मेले का आयोजन किया जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तीन जनवरी को माधोपुर गांव में माता सावित्रीबाई फुले की जयंती मनायी जायेगी. जिसमें आंबेडकर मेला समिति का गठन किया जायेगा. समिति को तीन भागों में बांटकर कार्य किया जायेगा. पहला भाग का कार्य होगा मेला के लिए कोष की व्यवस्था करना है. दूसरा भाग का कार्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करना है. मौके पर सरयू दास ने कहा कि आंबेडकर मेला लगने से सुदूर इलाके के महिला पुरुष बाबा साहेब के विचार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जानेंगे. जिससे दलित समुदाय के सांगठनिक ढांचे मजबूत होगी. मौके पर बलदेव दास, गोपाल दास, गंगा प्रसाद दास, संतोष दास, पिंटू दास, राजेश कुमार दास, कैलाश दास, टिंकू दास, विक्की मेहरा, तुलसी दास, राजेंद्र दास, नकुल दास, दीपक दास, निर्मल चंद्र दास, गोपाल चंद्र दास आदि मौजूद थे. ——————- आंबेडकर मेला की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित सावित्रीबाई फुले की जयंती तीन को मनायी जायेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version