महाशिवरात्रि पर निकाली जायेगी भव्य झांकी

शिव बारात निकाले जाने को लेकर हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 10:13 PM
an image

मधुपुर. शहर के पंचमंदिर रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में आगामी 26 फरवरी महाशिवरात्रि को लेकर पूजा समिति के अध्यक्ष सरोज कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाने का निर्णय लिया गया. साथ ही भगवान भोलेनाथ की भव्य झांकी अन्य झांकियां के साथ शोभा यात्रा के रूप में निकलेगी. बैठक में बताया कि संध्या में भव्य शिव बारात पंच मंदिर रोड से निकाला जायेगा जो कुंडू बंगला, भगत सिंह चौक, हटिया रोड, थाना रोड होते हुए कालीमंडा से गुजरते हुए फिर पंच मंदिर रोड में आकर वाहेगुरु शिव मंदिर के पास विश्राम लेगी. रात्रि में बाबा का विवाह वाहेगुरु मंदिर में संपन्न होगा. कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेवारी मंदिर के पुजारी रामनरेश शर्मा को दी गयी है. मौके पर अनिल कुमार राव, विनोद कुमार तिवारी, उदय यादव, विकास कुशवाहा, मनोज यादव, संजय रवानी, पिंटू गुप्ता, सुधांशु कुमार सोनू, अमित दे आदि मौजूद थे. ————– शिव बारात निकाले जाने को लेकर हुई बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version