14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेडियम निर्माण का मामला : आवंटित जमीन को लेकर उत्पन्न विवाद की सीओ ने की सुनवाई

मधुपुर क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण को लेकर उत्पन्न विवाद सुलझाने को लेकर मधुपुर सीओ ने अपने कार्यालय में बैठक की. बैठक में संबंधी क्षेत्र के प्रधान ने भी अपना पक्ष रखा.

मधुपुर . अनुमंडल क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण के संबंध में आवंटित जमीन पर उत्पन्न विवाद को सुलझाने को लेकर सीओ यामुन रविदास ने अपने कार्यालय में एक बैठक की. मौके पर सीओ ने बताया कि दुर्गापुर मौजा से काफी संख्या में लोग आये, जहां पूर्व के तत्कालीन अंचलाधिकारी ने स्टेडियम के लिए जमीन मुहैया करायी थी. लेकिन मेरा द्वारा संज्ञान लेने पर वहां के एक दो रैयत के द्वारा दावा किया गया कि प्रधानी पट्टा हमलोगों को प्राप्त है. वहीं इस संबंध में प्रधान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि फर्जी कागज बनाकर जबरन जमीन पर दावा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अपने प्रधान के कार्यकाल में आज तक जोता वास करते नहीं देखा है. आज भी वो जमीन टीला व जंगल झाड़ के रूप के मौजूद है. उन्होंने कहा कि कानून में यह प्रावधान है कि अगर उसे पट्टा मिला है और वह पांच वर्ष तक उस पर जोत वास नहीं करते है तो वह जमीन सरकार की हो जायेगी. उस पर हम संज्ञान लिए हुए है. मौके पर प्रखंड किसान मोर्चा अध्यक्ष मुख्तार अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष शाकिर अंसारी, जिला परिषद सदस्य मो. फारूक अंसारी, दुर्गापुर मौजा प्रधान नसरुद्दीन शेख, मो. रियासत हुसैन, मो. इम्तियाज, मो. अजरुद्दीन, गुलाम मुस्तफा, मो. जलालुद्दीन, इकरामुल हक, मो. रजाउल, मो. कलीमुद्दीन, मो. मुख्तार, मो. शमशेर, मो. अली, मो. असलम, सिराज अंसारी, मो. अशरफ सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें