मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को सेविकाओं की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सह सीडीपीओ शशि संदीप सोरेन ने की. बैठक में क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं ने भाग लिया. इस अवसर पर सीडीपीओ ने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं से नियमित व निर्धारित समय तक केंद्र का संचालन करने का निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र सभी नामांकित बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें. पोषण ट्रैकर में आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित सभी डाटा की इंट्री करना सुनिश्चित करें. एमसीसी के कुपोषित बच्चों का रेफर करें. टीकाकरण के दिन टीएचआर करने के साथ परियोजना द्वारा दिये गये सभी सामान केंद्र पर ही रखना है. कहा कि सेविका अपने योगदान पत्र के आधार और वोटर कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र की छाया प्रति कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे. मौके पर पर्यवेक्षिका कुमारी शोभा, लता कुमारी समेत आंगनबाड़ी सेविका श्रीकुमारी, नाजमा खातून, हलीमा खातून, श्रद्धा देवी, चंद्रा देवी, मंजू देवी, सुनीता देवी, नेहा निगार आदि मौजूद थे. —————- आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ कई मसलों पर सीडीपीओ ने की मंत्रणा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है