संवाददाता, देवघर : समाहरणालय में डीसी विशाल सागर व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि व शिव बारात के सफल संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. इसमें डीसी ने कहा कि बाहर से आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए सभी को मिलकर पूरी तत्परता से कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि सभी के सहयोग से सुरक्षित जलार्पण के साथ श्रद्धालु को बाबा नगरी में सुखद अनुभूति दी जा सके. डीसी ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के साथ ही बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं के सुगम जलार्पण, पूजा-अर्चना सहित शिव बारात के दौरान रूट लाइन में किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा की. उन्होंने सभी कार्यों को तय समय के अनुरूप पूरा करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि बाबा मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्रों के अलावा शिवबारात रूटलाइन में व्यवस्था को और भी बेहतर करने के उद्देश्य से मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में बिजली व लाइटिंग, पेयजल, शौचालय, सड़क, स्लैब, बेरिकेड्स, स्वास्थ्य, अतिक्रमण, साफ-सफाई व अग्निशमन व्यवस्था के अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को आपसी समन्वय के साथ बेहतर करना है. शिव बारात रूटलाइन में विद्युत, साफ-सफाई, अतिक्रमण मुक्त सड़क, बिजली के तारों को सुव्यवस्थित करना है. बैठक में नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा, एसी हीरा कुमार, एसडीओ रवि कुमार, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती आदि थे. हाइलाइट्स डीसी की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि व शिव बारात की तैयारी पर बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है