संत रविदास की जयंती 12 फरवरी को
मधुपुर के भेड़वा नावाडीह स्थित निजी आवास परिसर में संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाये जाने को लेकर बैठक आयोजित की गयी
मधुपुर. शहर के भेड़वा नावाडीह स्थित निजी आवास परिसर में संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाये जाने को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित लोगों ने 12 फरवरी को रविदास जयंती मनाये जाने पर विचार विमर्श किया. इस अवसर पर बलदेव दास ने कहा कि 12 फरवरी को रविदास जयंती समारोह पूर्वक मनायी जायेगी, जिसमें स्थानीय समेत अन्य जगहों के दर्जनों कलाकार भाग लेंगे. मौके पर अर्जुन दास, गंगाराम दास, श्रीनाथ दास, नागो दास, सुधीर दास, बादल दास, राजेंद्र दास, गंगा दास, इंद्राणी भारती, गोकुल दास, पप्पू कुमार दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है