राणी शक्ति मंदिर में मंगसिर नवमी की पूर्व संध्या पर मेंहदी उत्सव, नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

बंपास टाउन स्थित श्रीराणी शक्ति दादी माता मंदिर में मेंहदी उत्सव पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. इस दौरान राजस्थानी लोक गीतों पर महिलाओं ने नृत्यों की प्रस्तुति दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:42 PM

संवाददाता, देवघर . शनिवार को स्थानीय बंपास टाउन स्थित श्रीराणी शक्ति दादी माता मंदिर में दो दिवसीय मंगसिर नवमी का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है. पहले दिन कार्यक्रम की शुरूआत मेंहदी उत्सव के साथ प्रारंभ हुई. प्रथम दिन शाम को चार बजे मेंहदी उत्सव प्रारंभ हुआ. बड़ी संख्या में महिलाओं ने मेंहदी गीत गाते हुए मंदिर में प्रवेश किया. मेंहदी गीत के अलावा महिलाओं में सीमा अग्रवाल, आभा तोला सरिया, रेखा खेमानी, सहित महिलाओं ने गणेश वंदना सहित कई भजन गाये. वहीं दादी माता जी के चारों हाथ पैरों के विग्रह पर मेंहदी रचायी गयी. मौके पर ज्योत्सना तुलस्यान, प्रीति टिबड़ेवाल, नेहा अग्रवाल, कल्पना पटवारी, पूजा कोठारी, मीली बथवाल, सुजाता बाजला, खुशबू सुलतानियां, खुशबू गुप्ता आदि महिलाओं ने ””””राजस्थानी लोक गीत मेंहदी रची थारे हाथां में ”””” गीत पर भावपूर्ण नृत्य नाटिका की प्रस्तुत दी. कार्यक्रम के अंत तक भजनों की गंगा प्रवाहित होती रही. कार्यक्रम सफल बनाने में श्रीमती दुर्गा झुनझुनवाला, पिंकी मोदी, पायल मित्तल, डोली अग्रवाल, लक्ष्मी झुनझुनवाला ,रीतू झुनझुनवाला, स्वेता अग्रवाल ,कृष्णा झुनझुनवाला, पुष्पा ड्रोलिया, वीणा खोवाला, संतोष खोवाला, नमिता झुनझुनवाला आदि दर्जनों भक्त ने दादी माता को मेंहदी रचाई. आज दोपहर विशेष पूजा आदी तथा शाम में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version