संवाददाता, देवघर:
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पूरे भारत में गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा एक दिन एक समय तथा एक साथ अपने-अपने घरों में प्रातः नौ बजे से 12 बजे तक गायत्री यज्ञ उपासना होगी. जिला संगठन प्रबंधन समन्वयक उमाकांत राय ने बताया कि, समर्थ एवं शक्तिशाली राष्ट्र निर्माण के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार का एक अनूठा आध्यात्मिक प्रयोग गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ उपासना अभियान है. देशवासियों को गायत्री यज्ञ उपासना आयोजन के माध्यम से भारतीय आध्यात्मिक सांस्कृतिक तथा सत्य सनातन मानव धर्म को जन-जन तक पहुंचाना है. यज्ञ का कर्मकांड अत्यंत सरल और सहज कर दिया गया है. इसकी पूरी सूची गायत्री तीर्थ हरिद्वार भेजी जाएगी. करनीबाग क्षेत्र स्थित ब्रह्मर्षि कॉलोनी में बड़े ही नियम धरम से गायत्री यज्ञ उपासना संपन्न कराते हुए परमपूज्य गुरुदेव वंदनीय माता जी के पावन विचारों को आत्मसात कराया गया. आयोजन को सफल बनाने में समाजसेवी कुसुम देवी, अनोखी कुमारी, किरण राय, डोली देवी, गीता देवी, बिंदु बरनवाल,आयुष राज़, आर्यन राज आदि सक्रिय रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है