मथुरापुर स्टेशन में ट्रेन ठहराव को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन
पांच सूत्री मांगों को लेकर डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
प्रतिनिधि, देवीपुर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आसनसोल-झाझा रेलखंड स्थित मथुरापुर रेलवे स्टेशन में बक्सर-टाटानगर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अप एवं डाउन में करने को लेकर मथुरापुर नागरिक मंच एवं समस्त जनता के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया. लोगों की मांग को देखते हुए कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व सदस्य डीआरयूसीसी आसनसोल रेल मंडल सह महासचिव भारतीय राष्ट्रीय फारवर्ड ब्लाॅक के जनार्दन पांडेय ने किया. इस अवसर पर पांच सूत्री मांगों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल के माध्यम से रेल मंत्री एवं अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, जिसमें अप में 12 बजे दिन से सात बजे रात तक तथा डाउन में आठ बजे सुबह से दो बजे दिन तक लोकल ईएमयू ट्रेन का परिचालन करने जिसका ठहराव झाझा आसनसोल के बीच सभी स्टेशन पर हो, अर्जुन नगर हॉल्ट पर सभी लोकल ट्रेन का ठहराव करने तथा फुट ओवरब्रिज का निर्माण करने, मथुरापुर, अर्जुननगर हॉल्ट एवं शंकरपुर स्टेशनों पर कंप्यूटरीकृत टिकट बुकिंग काउंटर, पेयजलापूर्ति, प्रतीक्षालय एवं शौचालय की व्यवस्था करने, मथुरापुर में लगभग सत्तर से अस्सी वर्षों से छोटे-मोटे दुकान चलाकर भरण पोषण कर रहे लोगों को रेलवे विस्तारीकरण के कारण विस्थापित हुए परिवारों को पुनर्वास की व्यवस्था करने, ध्वस्त जमीन मकान के लिए प्रति परिवार को न्यूनतम दस लाख मुआवजा देने तथा विस्थापितों को दुकान की व्यवस्था कर वैकल्पिक व्यवस्था आदि मांग शामिल है. पांडेय ने कहा कि कोरोना काल में इस लाईन में चलने वाली तथा मथुरापुर में रुकने वाली दो ट्रेनों जिसमें हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस एवं सियालदह मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर को बंद कर दिया गया. इसके कारण मथुरापुर स्टेशन में सुबह साढ़े सात बजे के बाद ढाई बजे शाम डाउन में तथा साढ़े ग्यारह बजे सुबह के बाद रात आठ बजे तक अप में कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं है. कहा कि काफी प्रयास के बाद 25 दिसंबर 2023 को ठहराव बंद पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को चालू कराने में सफलता मिली थी. इसके उद्घाटन समारोह में सांसद डाॅ निशिकांत दुबे ने उपस्थित होकर रेलवे अधिकारियों को इस रूट में गैप अवधि में दो जोड़ी ईएमयू ट्रेनें के परिचालन का निर्देश दिया था. बताया कि एक वर्ष बीत जाने के बाद भी ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हो सका. इससे जनता में रोष व्याप्त है. कहा कि मथुरापुर, अर्जुन नगर हॉल्ट एवं शंकरपुर रेलवे स्टेशन देवीपुर एम्स जाने के लिए महत्वपूर्ण स्टेशन है. ट्रेनों का ठहराव होने से रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा और दोआब क्षेत्र सहित बाहर से इलाज के लिए आने वाले लोगों को सुविधा भी मिलेगी. मौके पर मथुरापुर स्टेशन प्रबंधक तरुण कुमार, मधुपुर आरपीएफ एस कमल सहित भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य रघुपति पंडित, निर्मल कुमार राम, बद्री प्रसाद, ओम प्रकाश राय, जयदेव कुमार दास, कालाचंद्र ठाकुर, गौरी मोदी, त्रिलोकीनाथ विद्यार्थी, दयानंद पंडित, जयराम राय, कुलदीप कुमार दास, सुरेश प्रसाद सिंह, धनेश्वर महतो, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे. ——————- पांच सूत्री मांगों को लेकर डीआरएम को सौंपा ज्ञापन सांसद के घोषणा के सालभर बाद भी नहीं मिली इएमयू ट्रेनें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है